बाढ़ पर रहेगी पुलिस की नज़र…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

1/12/2001 7:24 PMबिलासपुर— मौसम विभाग की जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण केन्द्रों के कर्मचारियों के साथ पुलिस महकमें को अलर्ट रहने का फरमान जारी किया है। जिसमें बाढ़ की संभावना बनने वाले निचले क्षेत्रों में पुलिस बल को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       शासन से निर्देश मिलने के बाद पुलिस विभाग मौसम विभाग से परस्पर तालमेल बनाने की बात कह रहा है। पुलिस आलाधिकारियो ने सीजी वाल को बताया डूब क्षेत्र के इलाको के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। आपात स्थिति में होने वाली बडी दुर्घटना को समय पर रोका जा सके । मालूम हो शहर के बीचो बीच बहने वाली अरपा नदी और उसकी सहायक खारून नदी मे हर साल बाढ की स्थिति बन जाती है । इसके मद्देनज़र पुलिस विभाग को भी प्रशासन ने अलर्ट किया है।

                         मालूम हो कि हर साल बिलासपुर के निचले क्षेत्रों के अलावा रतनपुर,सेलर,मस्तूरी,शिवरीनाराय़ण, तिफरा,यदुनंदन नगर,उस्लापुर समेत तखतपुर के कई क्षेत्रों में यकायक बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस महकमें को भारी परेशानी से दो-चार होना पड़ता है।

         होमगार्ड कार्यालय मे आपदा प्रबंधन को लेकर गोताखोर और वोटों को तैयार कर लिया गया है।

close