हेमूनगर को मिली जिम की सौगात, मंत्री अमर अग्रवाल ने किया लोकार्पण

Chief Editor
2 Min Read

hemunagarबिलासपुर । हेमुनगर ओव्हर ब्रीज के नीचे बने नगर पालिका निगम के नवनिर्मित योगशाला व व्यायामशाला भवन का लोकार्पण शुक्रवार को नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने किया । इस दौरान महापौर  किशोर राय, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे भी उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा बनवाये गये इस जिम व योगशाला की लागत चार लाख है। जिसमे निगम ने 1.5 लाख के जिमिंग उपकरण लगाए है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मंत्री  अमर अग्रवाल  ने इस दौरान कहा की सेहतमंद रहना मनुष्य की पहली आवश्यकता है।  वर्तमान जीवनशैली समय के अभाव में बिगड़ती जा रही है। हम अपने काम को प्रमुखता दे रहे है। जिसके परिणामस्वरूप हम शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे है। इसका एकमात्र हल योग और व्यायाम है। जो हमें शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है।

इस मौके पर महापौर  किशोर राय ने कहा युवाओं और नागरिकों के सेहत की बेहतरी के लिए हम ऐसे कार्य करते रहेंगे। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा पहले भी व्यायामशाला व योगशाला का निर्माण कराया गया है। जिसका लाभ वहां के स्थानीय नागरिकों को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद लखनलाल साहू कर रहे थे।  कार्यक्रम में   निगम सभापति अशोक विधानी, जनकार्य प्रभारी उमेश चंद्र कुमार, वार्ड पार्षद बी.वल्लभ राव समेत स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

close