जमाखोरी रोकने प्‍याज के भंडारण पर 31 दिसंबर तक लगी रोक

Shri Mi
1 Min Read

pyaj_2july_indexनईदिल्ली।केंद्र ने कहा है कि जमाखोरी रोकने और उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिए प्याज का भंडारण 31 दिसम्‍बर तक नहीं किया जा सकता। केंद्र ने दिल्ली सरकार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्याज बेचने को भी कहा है। महाराष्ट्र और अन्य राज्य सरकारों को कम कीमत पर खरीद के बाद प्‍याज बेचने को कहा गया है।नई दिल्ली में केन्‍द्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि नाशिक, शोलापुर, अलवर और इंदौर में प्याज अभी भी 28 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच उपलब्ध है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्याज के आयात की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और नैफेड और अन्य एजेंसियों को कीमत वृद्धि से निपटने के लिए तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। पासवान ने जोर देकर कहा कि नई खरीफ फसल के आने के दस दिन बाद प्याज की कीमतों में कमी आएगी। उन्‍होंने माना कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्‍याज की बुआई कम रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close