छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ा…वित्त विभाग से आदेश जारी

Chief Editor
2 Min Read

mahanadi-bhawanरायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढोतरी कर दी गई है। इसका लाभ कर्मचारियों को जनवरी 2017 से मिलेगा। जबकि 1 जुलाई 2016 से 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। इस तरह के आदेश 24 नवंबर की तारीख पर छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन ने वित्त विभाग के ज्ञापन क्रमांक 224/एफ  2016-04-03303 /वित्त/नियम/चार  , दिनांक 19 मई 2017  द्वारा छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम , 2017 में नियत वेतन संरचना के अँतर्गत वेतन प्राप्त करने वाले शासकीय सेवकों को नया मंहगाई भत्ता स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।

इस आदेश के अनुसार दिनांक 01-07- 2016 ( माह जुलाई, 2016 का वेतन जो माह अगस्त , 2016 में देय है)  इस पर 2 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय होगा। इसी तरह दिनांक 01-01-2017 ( माह जनवरी 2017 का वेतन जो माह फरवरी 2017 में देय है) इस पर 4 प्रतिशत की दर  से मंहगाई भत्ता मिलेगा।

इस आदेश में यह भी  निर्देशित किया गया है कि बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का 1-7-2017  से नगद भुगतान किया जाएगा।मंहगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी। इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा।यह आदेश कार्यभारित तथा आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारी की सेवा सदस्यों पर भी लागू होंगे। इन आदेशोंं के अँतर्गत देय मंहगाई भत्ते का भुगतान विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट प्रवधान से अधिक न हो।

वित्त विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की ओर से जारी यह आदेश शासन के समस्त विभागों सहित अध्यक्ष राजस्व मंडल, समस्त संभागायुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष और समस्त कलेक्टर को प्रेषित किया गया है।

close