मतदान केन्द्रो मे अचानक पहुचे कमिश्नर महावर,गैरहाजिर बीएलओ पर होगा एक्शन

Shri Mi
2 Min Read

mahawar_comissioner_indexबिलासपुर।संभागायुक्त टी.सी. महावर ने बुधवार को बिलासपुर विधानसभा अंतर्गत कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक पुरूषोत्तम गौतम भी थे।कमिश्नर ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर बिलासपुर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 198 से 207 तक के बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्र. 198 की बीएलओ डाॅ. करूणा चैधरी, क्रेन्द्र क्र. 200 की बीएलओ उमा सरकार, केन्द्र क्र. 201 की नजमा बेगम, केन्द्र क्रमांक 202 की आशा वर्मा, केन्द्र क्र. 203 की श्रीमती चंद्रकला पांडेय केन्द्र क्रमांक 207 की सुप्रभा मंडल उपस्थित एवं कार्यरत पायी गई।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

                                   मतदान केन्द्र क्र. 199 की बीएलओ पूनम कुण्डेल, 204 की आशा समुद्रे एवं केन्द्र क्रमांक 206 की बीएलओ चंदेश्वरी किशोर अनुपस्थित पायी गई। पर्यवेक्षक अनुराग श्रीवास्तव भी (उप निरीक्षक नगर निगम) अनुपस्थित पाये गये। श्री महावर ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। श्री महावर ने सीएमडी काॅलेज स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 109 से 114 का भी निरीक्षण किया।
देखें VIDEO-शिक्षाकर्मी आँदोलन पर अजीत जोगी बोले–हम शिक्षकों को बनाएंगे सरकार का अँग..कर्मी नहीं,वे गुरू हैं..कोई तकनीकि दिक्कत नहीं..

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close