सोलर सामानों की दुकानें अब हर जिले में …

Chief Editor
2 Min Read

Solar-Lights

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में भी अब सौर ऊर्जा उपकरणों की दुकानें खोली जाएंगी, जहां सौर ऊर्जा से चलने वाली लाईट, पंखा, टी.व्ही. आदि निर्धारित दर पर मिलेंगी। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा सौर संयंत्रों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मार्केटिंग नेटवर्क स्थापित करने के उददेश्य से सौर मित्र अक्षय ऊर्जा शॉप योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत हर जिले में इस तरह की दस दुकानें खोली जाएंगी।

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अधिकारियों ने  बताया कि इन दुकानों में सोलर होमलाईट, सोलर स्ट्रीट लाईट, सोलर टी.व्ही., सोलर पंखा, सोलर पैनेल्स, एल.ई.डी. बल्ब, सोलर टॉस्क लाईट, सोलर स्टडी लैम्प, सोलर लालटेन आदि पांच साल की गारंटी के साथ उपभोक्ताओं को मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि सौर मित्र अक्षय ऊर्जा शॉप में बेचने के लिए क्रेडा द्वारा अनुमोदित सामग्री रखी जाएगी। दुकानदार क्रेडा के अनुमोदन से ही यह सामग्री खरीदकर ग्राहकों को बेचेंगे। जिलों में दुकान खोलने के इच्छुक व्यक्तियों को क्रेडा से स्वीकृति लेनी होगी। दुकान खोलने के लिए दस हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट पंजीयन के लिए जिला मुख्यालयों में संचालित क्रेडा कार्यालयों में जमा करना होगा। इलेक्ट्रिकल्स सामग्री बेचने और सुधारने के अनुभवी व्यक्ति  अक्षय ऊर्जा शॉप खोलने के लिए जिला क्रेडा कार्यालयों में सम्पर्क कर सकते हैं। शॉप के लिए व्यक्तियों या इकाईयों का पंजीयन पहले आओ-पहले पाओ नीति के आधार पर किया जाएगा।

close