मेगा ब्लॉक के कारण ये सवारी गाडियाँ रहेंगी कैन्सल

Shri Mi
3 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मेन लाइन सेक्सन में तीसरीलाइन में आवश्यक मरम्मत का काम और सीआईसी सेक्सन में दोहरीलाइन में आवश्यक मरम्मत काम के चलते 22, 26, 28 एवं 29 अक्टूबर को मेगा ब्लाॅक लिया गया है।22, 28 एवं 29 अक्टूबर को मेन लाइन में और 26 अक्टूबर को सीआईसी सेक्सन में मेगा ब्लाॅक लिया जाएगा।जिसके कारण इस दौरान कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिनमे 22, 28 एवं 29 अक्टूबर को गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू रद््द रहेगी।22, 28 एवं 29 अक्टूबर को गाडी संख्या 68733/68734 गेवरा-बिलासपुर-गेवरा मेमू रद््द रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गंतव्य से पहले समाप्त की गई गाड़ियां:-
22, 28 एवं 29 अक्टूबर को गाडी संख्या 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा एवं बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी। इस गाडी का परिचालन उपरोक्त अवधि में बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य की जाएगी। 21, 27 एवं 28 अक्टूबर को रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी, यह गाडी उपरोक्त तिथियों में बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद््द रहेगी।22, 28 एवं 29 अक्टूबर को गाडी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, बिलासपुर-संबलपुर- बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी। इस गाडी का परिचालन उपरोक्त अवधि में संबलपुर-टिटलागढ-संबलपुर के मध्य ही की जाएगी। 22, 28 एवं 29 अक्टूबर को गोंदिया से छूटने वाली गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी। यह गाडी उपरोक्त तिथियों में बिलासपुर एवं झारसुगुडा के मध्य रदद रहेगी। 22, 28 एवं 29 अक्टूबर को झारसुगुडा से छूटने वाली गाडी संख्या 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर झाारसुगुडा एवं बिलासपुर के मध्य रदद रहेगी। उपरोक्त तिथियों में इस गाडी का परिचालन बिलासपुर एवं गोंदिया के मध्य इसके निर्धारित समयानुसार की जाएगी।26 अक्टूबर को बिलासपुर से छूटने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्स. 45 मिनट विलम्ब से रवाना होगी।

झारसुगुडा एवं रायगढ के मध्य के यात्रियों कीे सुविधा हेतु दिनांक 22, 28 एवं 29 अक्टूबर 2017 को 12834 हावडा-अहमदाबाद़ एक्स. झारसुगुडा एवं रायगढ के मध्य पैंसेंजर के रूप में चलेगी तथा इस खण्ड में आने वाली सभी स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है।
cfa_index_1_jpg

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close