फर्जी निकला वीड‍ियो,क‍िरण बेदी ने डांस करती मह‍िला को बताया था नरेंद्र मोदी की मां

Shri Mi
2 Min Read

PM-narendra-modi-mother-620x400-1सीजीवाल।पुदुचेरी की ले. गवर्नर किरण बेदी ने शुक्रवार को टि्वटर पर एक वीडियो अपलोड किया था, वीडियो में एक बुजुर्ग महिला डांस करते हुए दिख रही हैं। किरण बेदी ने टि्वटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिख रही महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां बताया था। करीब एक मिनट के ट्वीट किए गए इस वीडियो के साथ बेदी ने लिखा था, ’97 साल की उम्र में इस महिला का जोश देखने लायक है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हिराबेन मोदी हैं, जो अपने घर पर दिवाली मना रही हैं।’ किरण बेदी के इस ट्वीट को करीब चार हजार लोगों ने रीट्वीट और करीब 11 हजार लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही करीब एक हजार लोगों ने कमेंट किया है। लेकिन यह वीडियो फर्जी है। वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां नहीं, बल्कि कोई और महिला है, जो कि नवरात्र में गरबा डांस कर रही हैं।वीडियो ट्वीट करने के चार घंटे बाद किरण बेदी ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मुझे पहचानने में गलतफहमी हो गई थीं। लेकिन इस मां को मेरा सैल्यूट। मुझे उम्मीद है कि 96 साल की उम्र में मैं ऐसे ही सक्रिय रहूं।’ यह वीडियो 3 अक्टूबर को ‘Old woman doing garba dance’ शीर्षक के साथ यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close