राजस्व वसूली से खुश नहीं हैं मंत्री अमर अग्रवाल,वसूली मे तेजी लाने की हिदायत

Chief Editor
2 Min Read

142E5FFE3EB1B6E5D9FADFA5A8EA9903 (1)♦पिछले साल की तुलना में 14.63 प्रतिशत अधिक राजस्व
♦वाणिज्यिक कर मंत्री द्वारा राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश
रायपुर-
राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2017-18 में अप्रैल से सितम्बर के बीच द्वितीय तिमाही में वाणिज्यिक कर और जीएसटी को मिलाकर कुल 5300 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।यह गत वर्ष इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 4624 करोड़ रूपए की तुलना में 14.63 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी आज यहां वाणिज्यिक कर कार्यालय में वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई।वाणिज्यिक कर मंत्री ने बैठक में द्वितीय तिमाही में राजस्व वसूली की संभागवार समीक्षा की। उन्होंने अब तक हुई राजस्व वसूली पर अप्रसन्नता व्यक्त की और अधिकारियों को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सितम्बर 2017 तक नान जीएसटी गुड्स से 1565.42 करोड़ रूपए तथा जीएसटी गुड््स से 3735.28 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो गत वर्ष इसी अवधि में प्राप्त राजस्व तुलना में 676 करोड़ रूपए अधिक है। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त एवं वाणिज्यिक कर अमिताभ जैन, आयुक्त वाणिज्यिक कर  पी.संगीता तथा सभी जिलों के वाणिज्यिक कर अधिकारी उपस्थित थे।

आज की अन्य खबरें
सीमांकन में देरी करने वाले तहसीलदारों को जारी होगा शो-कॉज नोटिस
रायगढ़ में डा.रमन बोले- 2018 के चुनाव में पत्ता साफ होने का डर अभी से कांग्रेसियों के चेहरे पर

close