GST:कॉउंसिल मीटिंग में अमर के सुझावों पर व्यापारियों को मिली राहत

Shri Mi
1 Min Read

18B757B168F5AF9F915BAECE00D7D918रायपुर।केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में शुक्रवार को नई दिल्ली में हुए जीएसटी परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।अमर ने कहा कि डेढ़ करोड़ रूपए से कम टर्नओव्हर व्यापारियों के लिए रिटर्न दाखिल करने के मासिक प्रावधान को तिमाही किया जाना उचित होगा।श्री अग्रवाल ने इस बात पर खुशी जताई कि केन्द्र सरकार ने छोटे व्यापारियों की सुविधा के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) श्रेणी के तहत कम्पोजिशन लिमिट 75 लाख रूपए से बढ़ाकर एक करोड़ वार्षिक कर दी गई है। उन पर अधिक बोझ न पड़े इसके लिए रिवर्स चार्ज को मार्च 2018 तक निलंबित कर दिया है।18B757B168F5AF9F915BAECE00D7D918

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close