अब नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन ऑनलाइन

Chief Editor

cspdl

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ता अब नये बिजली कनेक्शन के लिए घर बैठे ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने  सोमवार को यहां डिजिटल इंडिया सप्ताह के अन्तर्गत पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इस सुविधा का लोकार्पण किया।

ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव  अमन कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाईन सुविधा का लाभ लेने के लिए इच्छुक उपभोक्ता को वितरण कम्पनी की वेबसाईट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीएसपीडीसीएलडॉटकोडॉटइन) www.cspdcl.co.in पर उपलब्ध ऑनलाईन न्यू कनेक्शन लिंक की सहायता से अपना यूजर एकाउंट बना होगा। इस एकाउंट में लॉग इन कर आवेदक को ऑनलाईन आवेदन भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कापी अपलोड करनी होगी। ऑनलाईन आवेदन में उपलब्ध सबमिट बटन क्लिक करने पर आवेदन स्वतः विद्युत कार्यालय में जमा हो जाएगा। आवेदक को संदर्भ के लिए अस्थायी पंजीयन संख्या प्राप्त होगी। यदि स्कैन कॉपी अपलोड नहीं हो पाती है, तो आवेदक को सात दिन के अन्दर दस्तावेजों की स्व सत्यापित प्रति संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। यदि औद्योगिक श्रेणी हेतु आवेदन किया जाता है, तो सात दिन के अन्दर स्व सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। संबंधित विद्युत कार्यालय ऑनलाईन आवेदन में भरी जानकारी के सत्यापन के बाद आवेदक को स्थायी पंजीयन संख्या (बीपीक्रमांक) जारी करेगा। सर्र्वे के आधार पर कार्य का आवश्यक प्राक्कलन स्वीकृत कर प्राक्कलन की राशि के लिए मांग पत्र आवेदक के बीपी क्रमांक में दर्ज हो जाएगा। इसकी जानकारी एसएमएस और ई-मेल से आवेदक को दी जाएगी।

close