गोबर के गड्ढे से चल रहा था शराब का अवैध कारोबार, स्पेशल टीम की दबिश में हुआ खुलासा

Chief Editor
2 Min Read

sharab jabtरायपुर । राज्य में शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा सभी जिलों में विशेष दस्तों का गठन किया गया है। कलेक्टर रायपुर  ओ.पी.चौधरी के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त जिला रायपुर द्वारा गठित विशेष दस्ते ने गुरूवार को  आरंग थाना के ग्राम भण्डारपुरी के उत्तम बांदे उम्र 28 साल की बाड़ी से 1440 पाव अवैध विदेशी शराब गोवा मध्यप्रदेश जब्त की गई। आरोपी ने अवैध शराब को अपनी बाड़ी में गोबर के गढ्डे में छुपाकर रखा था। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 के तहत धारा 34(2) का अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उधर कोरिया में  कलेक्टर  नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन करने वालों पर सतत निगाह रखी जा रही है और अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन करने वालों के विरूध्द लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में जुरूवार को  जिले के मनेन्द्रगढ के वार्ड क्रमांक 11 के निवासी  काशीप्रसाद (सोनू)केवट द्वारा उनके स्वयं के मकान में मध्यप्रदेश में निर्मित व विक्रय योग्य देशी मदिरा प्लेन के 9 लीटर शराब का भण्डारण किये जाने पर छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सोनू केवट को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। जिला आबकारी अधिकारी एच.एस.ध्रुव के मार्गदर्शन में केवट को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराने में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री शशिकला पैकरा और अन्य आबकारी अमले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Share This Article
close