Twitter बढ़ाने जा रहा है कैरेक्टर लिमिट,140 नहीं,अब मिलेगा ज्यादा स्पेस

Shri Mi
1 Min Read

twitter-logo_650x400सीजीवाल।140 कैरेक्टर की लिमिट की कैरेक्टर सिमिट बढ़ाने जा रहा है।इसके जरिए वह उन लोगों को भी ट्विटर से जोड़ने में सफल होने का लक्ष्य रख रहा है जो कि इससे अब तक दूर हैं। कैरेक्टर्स की यह लिमिट बाकायदा डबल होने वाली है।लेकिन इसका मतलब यह नहीं होगा कि आपको टोटल 280  कैरेक्टर लिखने ही होंगे बल्कि यह होगा कि आप अधिकतम कैरेक्टर 280 लिख सकते हैं। ट्विटर ने इससे जुड़ा अनाउंसमेंट मंगलवार को किया।उसने कहा कि वह इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close