US में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने की गलती,ट्विटर पर उड़ रहा मजाक

Shri Mi
2 Min Read

rahul gandiसीजीवाल।राहुल गांधी ने यूएस में India at 70: Reflections on the Path Forward टॉपिक पर बर्कले यूनिवर्सिटी में बातचीत की। बातचीत के वक्त राहुल गांधी एक सवाल का जवाब देते हुए गलती कर बैठे। बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा की सीटों की संख्या गलत बताई। लोकसभा में कुल 545 सदस्य होते हैं लेकिन राहुल ने 546 बताया। इसपर ट्विटर पर चर्चा होने लगी। एक ने लिखा राहुल गांधी शाम तक कोई गलती ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता। मैंने उनसे ज्यादा ही उम्मीद लगा ली थी। दूसरे ने लिखा राहुल गांधी ने कहा लोकसभा में 546 सीट हैं। किसी हाउस में मेंबरों का ईवन नंबर कैसे हो सकता है?इससे पहले राहुल गांधी के भाषण के दौरान हंगामा हो गया था। एक लड़की कार्यक्रम के दौरान खड़ी हो गई और कार्यक्रम के मोडरेटर पर चिल्लाने लगी। लड़की ने कहा, ‘यह कैसी फ्री स्पीच है? अगर आप लोग तय कर रहे हो कि क्या पूछना है?’ हालांकि हंगामे के बाद भी राहुल ने बोलना जारी रखा। राहुल गांधी लगभग दो हफ्ते के लिए यूएस गए हुए हैं। वह वहां बुद्धिजीवी, राजनेताओं और NRI लोगों से मुलाकात करेंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close