“अब महंगाई गिरेगी” क्योंकि 20 से 24 सितंबर तक यहाँ मिलेंगे बंपर ऑफर

Shri Mi
1 Min Read

big_billion_flipakartसीजीवाल।ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने चौथी बार ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट को हाल ही में जापान के सॉफ्टबैंक से 2.4 बिलियन यूएस डॉलर मिले हैं। इस आंकड़े के साथ कंपनी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा फंडेड कंपनी बन गई है।कंपनी ने इस दौरान कहा कि यह सेल पूरे देश के लोगों को एकसाथ लाएगा और त्यौहारी सीजन में लोगों को जमकर खरीदी के लिए उत्साहित करेगी। यह सेल 20 सितंबर से 24 सितंबर तक जारी रहेगी।कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘कंपनी ने इस सेल के तहत 80 से ज्यादा कैटेगरी के अंतर्गत कई सारे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स शामिल किए हैं। इन्हें भारतीयों की जरुरत के हिसाब से सेट किया गया है।’फ्लिपकार्ट ने कहा कि बीबीडी सेल के तहत लोगों को 0 से 90 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। सभी चीजों की आकर्षक कीमत रखी गई है।फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह सेल भारत के लिए एक उत्सव की तरह है, क्योंकि यह त्यौहार के ठीक पहले लाई जा रही है। लोग यहां पर त्यौहारी सीजन की खरीदी कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close