स्कॉलर्शिप मे गड़बड़ी,डायरेक्टर-प्रिन्सिपल पुलिस की गिरफ्त मे

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170905-WA0004धमतरी।मंगलवार को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।साथ ही जगह-जगह छात्रों के बेहतर भविष्य के रचियताओं और उनके हौसलों को उड़ान देने वाले शिक्षकों का सम्मान कर उनके योगदान को सम्मानित कर, दूसरे लोगो में भी छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सहयोग करने का अलख जगाया जा रहा है।तो वहीं धमतरी जिले में संचालित के.एल.उद्यानिकी कॉलेज के डायरेक्टर और प्राचार्य को अर्जुनी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।मामला कॉलेज के 228 छात्रों के 42 लाख रुपए स्कालरशिप गबन का होना बताया रहा है।छात्राओं ने भुगतान मे कि गई अनियमितता के बारे मे प्राचार्य के खिलाफ कलेक्टर जंदर्शन मे छात्रवृति नहीं मिलने के संबंध मे शिकायत भी कि थीशिकायत के कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग से एक समिति बनाकर जांच कि गई।जांच टीम ने कॉलेज के पिछले चार सालों के दस्तावेजों कि जांच की।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                            जांच पर कॉलेज ने साल 2007-से 2010 मे प्रवेश से अधिक 228 विद्यार्थियों के नाम का गलत प्रस्ताव प्रस्तुत कर 4198560 रु पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति की राशि स्वीकृत करना,शासन द्वारा तय किए प्रारूप से अलग बैंक स्क्रॉल प्रस्तुत कर,उनमे विद्यार्थियो के हस्ताक्षर न होना और अन्य कई अनियमितता मिलने पर समिति ने संस्था प्रमुख कन्हैया लाल साहू और प्राचार्य गोकुलराम साहू के खिलाफ पोस्ट मेट्रिक भुगतान मे अनियमितता की सूचना दर्ज करने 10.08.2017 को  थाना अर्जुनदी मे आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 223/17 धारा 409,467,468,471,420,120बी,34 भाद्वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की।

                                                दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।बता दे कि डायरेक्टर साहू बहुजन समाज पार्टी से धमतरी विधान सभा विधायक चुनाव लड़ कर हार भी चुके है ।साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पार्टी उनकी गहरी आस्था है।शायद इस वजह के चलते अभी तलक इस मामले में जांच धीमी गति से चल रही होगी।बहरहाल मामले की शिकायत के बाद जांच कमेटी ने अपनी जांच में छात्रवृत्ति राशि गडबडी करना सही पाया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close