सरकंडा गर्ल्स स्कूल,बेस्ट स्कूल अवार्ड में शामिल,सीएम रमन करेंगे सम्मानित

Shri Mi
6 Min Read

school scachरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर यहां राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के 45 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इनमें से 41 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और चार शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह प्रातः 11 बजे राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।  स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप एवं संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण परिषद की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा किया जा रहा है।
समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2016 के लिए चयनित 41 शिक्षकों में से प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा चार शिक्षकों को प्रदेश की महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इनमें से प्रत्येक को 50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।  प्रदेश के आठ सरकारी स्कूलों को राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय घोषित किया गया है। इन स्कूलों को भी शिक्षक दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर के दो-दो स्कूलों का चयन किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य शिक्षक पुरस्कार 2016

समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2016 से सम्मानित होने वाले शिक्षक इस प्रकार हैं:- कोरबा जिले से उच्च श्रेणी शिक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी और सहायक शिक्षिका श्रीमती गीता देवी, बालोद जिले से व्याख्याता पंचायत श्रीमती बाला कौशल और प्रधानपाठक श्री परदेशी राम, रायगढ़ जिले के व्याख्याता श्री लाला राम साहू और प्रधानपाठक श्री राजेन्द्र कुमार चौहान, जांजगीर-चाम्पा जिले से शिक्षका श्रीमती जयंती दुबे और उच्च श्रेणी शिक्षक श्री घनश्याम कुमार देवांगन, धमतरी जिले से प्रधान पाठक श्री देवेन्द्र कुमार दादर और व्याख्याता श्री नारायण साहू, कांकेर जिले से प्रधान पाठक भारत राम कुलदीप और व्याख्याता श्रीमती रचना श्रीवास्तव, रायपुर जिले से व्याख्याता श्री गोविन्द प्रसाद वर्मा और व्याख्याता श्री दाऊराम निर्मलकर, राजनांदगांव जिले से शिक्षक श्री धनेशराम सिन्हा  और शिक्षका श्रीमती कमला सिन्हा, महासमुंद जिले से शिक्षक पंचायत श्री हेमेंत खुंटे और शिक्षक श्री रामकुमार साहू,  बेमेतरा जिले से व्याख्याता श्री सुनिल झा और व्याख्याता पंचायत श्री कल्याण साहू, बिलासपुर जिले से  व्याख्याता पंचायत श्री विद्याभूषण शर्मा और शिक्षक श्री रामेश्वर राठौर, दुर्ग जिले से व्याख्याता पंचायत श्रीमती सपना सोनी और प्राचार्य श्री प्रीति गुप्ता, बलरामपुर जिले से प्रधान पाठक श्री गोपालदास गोलदार  और व्याख्याता  श्रीमती सैरोफिना टोप्पो, बलौदाबाजार जिले से प्रधान पाठिका श्रीमती टीकेश्वरी पटेल और शिक्षाकर्मी वर्ग-2 श्री डाकेश्वर प्रसाद वर्मा, सक्ती से शिक्षक श्री कन्हैया लाल कंवर और शिक्षक श्री बालकृष्ण पटेल, जगदलपुर जिले से व्याख्याता श्रीमती मनीषा खत्री और शिक्षक श्री बीएल निषाद, कबीरधाम जिले से शिक्षक पंचायत वर्ग-2 कुमारी भगवती हठीले और व्याख्याता श्री हेमधर साहू, सूरजपुर से प्रधान पाठक श्री बी.एल. कुशवाहा, कोरिया से शिक्षिका श्रीमती असरीता बड़ा, कोण्डागांव जिले से शिक्षक श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय और शिक्षक श्री अजय शर्मा, मुंगेली जिले से प्रधानपाठक  श्री टेकराम टोण्डे और प्रधानपाठक श्री नंदन प्रसाद देवांगन, सुकमा से व्याख्याता श्रीमती ट्रिजा डिलैला दास ।
प्रदेश की साहित्यिक विभूतियों के नाम पर भी दिए जाएंगे पुरस्कार
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल पांच सितम्बर को राजभवन में शिक्षक दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की चार महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर चार शिक्षकों को वर्ष 2015-16 के लिए राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजेंगे।  इनमें से खैरागढ़ के श्री विनय शरण सिंह को ‘डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार’, कांकेर की डॉ. श्रीमती उर्मिला श्रवण को ‘श्री गजानंद माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार’, रायगढ़ के श्री सच्चिदानंद पटनायक को ‘डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार’ और महासमुंद जिले के श्री रमेश कुमार सोनी को ‘डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा।
राज्य के आठ सरकारी स्कूलों को मिलेगा उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार
इस अवसर पर प्रदेश के आठ उत्कृष्ट विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें प्राथमिक शाला मेड़ेसरा जिला दुर्ग को प्रथम, प्राथमिक शाला चिचौद जिला बालोद को द्वितीय, वहीं मिडिल स्कूल श्रेणी में शासकीय कन्या माध्यमिक आवासीय शाला अंतागढ़ जिला कांकेर को प्रथम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उड़कुड़ा जिला कांकेर को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। हाईस्कूल श्रेणी में शासकीय हाईस्कूल गिरहोला जिला कांकेर को प्रथम, शासकीय हाईस्कूल खैराझिटी जिला धमतरी को द्वितीय स्थान तथा हायर सेकेण्डरी श्रेणी में श्रीराम शर्मा (मिन्टू शर्मा) को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरतराई जिला रायपुर को प्रथम और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकण्डा जिला बिलासपुर को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए चयनित प्राथमिक शालाओं को 10-10 हजार रूपए और मिडिल स्कूलों को 15-15 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। वहीं पुरस्कार के लिए चयनित हाई स्कूलों को 20-20 हजार रूपए तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों को 25-25 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close