पढ़िये मोदी कैबिनेट मे किसे मिली-कौन सी ज़िम्मेदारी…?

Shri Mi
5 Min Read

modi-new-cabinet-620x400नईदिल्ली।नरेंद्र मोदी ने आज अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। इसमें 9 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। वहीं चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ। धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी के अच्छे काम के लिए उनका प्रमोशन हुआ। बाकी जिन नौ लोगों ने शपथ ली इसमें अलफोन्स कन्नाथनम, डॉ सत्यपाल सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी, राज कुमार सिंह, अनंत कुमार हेगड़े, वीरेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार चौबे, शिव प्रसाद शुक्ला शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार पीयूष गोयल को रेलमंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं वित्तमंत्रालय अरुण जेटली के पास बने रहने की जानकारी भी मिल रही है वहीं, रक्षामंत्रालय निर्मला सीतारमण को दिया गया है।वह देश की पहली महिला रक्षामंत्री होंगी. वहीं रेलमंत्री छोड़ने वाले सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री बनाए गए हैं. बताया जा रहा कि अरुण जेटली बतौर रक्षामंत्री जापान में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पहले ही तय हो गया था।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                            धर्मेद्र प्रधान के पास पेट्रोलियम मंत्रालय बरकरार है, वहीं स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. नरेंद्र तोमर को ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया. वह पंचायती राज मंत्री भी हैं. वहीं. नितिन गडकरी को गंगा एवं जल संसाधन मंत्रालय दिया गया है. उनके पास सड़क एवं परिवहन मंत्रालय बना रहेगा. यह साफ है कि यह मंत्रालय उमा भारती से वापस ले लिया गया है. उमा भारती के पास स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय होगा।केजे अल्फॉसो को पर्यावरण मंत्रालय, आरके सिंह को बिजली मंत्रालय, हरदीप पुरी और आवास विकास मंत्रालय दिया गया है. पुरी, अल्फॉंसो और सिंह को स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया गया है।

MINISTERS OF STATE (INDEPENDENT CHARGE)

1.

Rao Inderjit Singh Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Planning; and

Minister of State in the Ministry of Chemicals and Fertilizers.

2.

Shri Santosh Kumar Gangwar Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Labour and Employment.

3.

Shri Shripad Yesso Naik Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy (AYUSH).

4.

Dr. Jitendra Singh Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Development of North Eastern Region;

Minister of State in the Prime Minister’s Office;

Minister of State in the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions;

Minister of State in the Department of Atomic Energy; and

Minister of State in the Department of Space.

5.

Dr. Mahesh Sharma Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Culture; and

Minister of State in the Ministry of Environment, Forest and Climate Change.

6.

Shri Giriraj Singh Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises.

7.

Shri Manoj Sinha Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Communications; and

Minister of State in the Ministry of Railways.

8.

Col. Rajyavardhan Singh Rathore Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Youth Affairs and Sports; and

Minister of State in the Ministry of Information and Broadcasting.

9.

Shri Raj Kumar Singh Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Power; and

Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of New and Renewable Energy.

10.

Shri Hardeep Singh Puri Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Housing and Urban Affairs.

11.

Shri Alphons Kannanthanam Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Tourism; and

Minister of State in the Ministry of Electronics and Information Technology.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close