श्रम विभाग की योजनाओँ के लाभ के लिए पंजीयन आवश्यकः रजनीश श्रीवास्तव

Chief Editor
3 Min Read

vidhik cmdमजदूरों के पंजीयन के लिए घर-घर पहुंचकर सीएमडी एनएसएस के छात्रों ने निभाई अहम् भूमिका

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । पिछले महीने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के मार्गदर्शन में एन.एस.एस. इकाई सी.एम.डी. कालेज बिलासपुर के छात्र छात्राओं ने कोटा विकासखण्ड के पांच ग्राम पंचायतों के ग्यारह ग्रामों को गोद लेकर हाईटेक बस से उन ग्रामों के घर घर पहुंचकर 52 प्रकार के असंगठित श्रमिकों का आॅनलाईन निःशुल्क पंजीयन का अभियान चलाया था। इस अभियान में 20 छात्रों की टीम ने ग्राम पंचायत नेवसा-पटैता गोबरीपाट, शिवतराई, लिटिया एवं करखा के 883 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया था।

श्रम विभाग, बिलासपुर के द्वारा छात्रों द्वारा पंजीकृत सभी असंगठित श्रमिकों के लिए पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया है। इन प्रमाण पत्रों के वितरण हेतु आज नेवसा ग्राम के छात्रों ने असंगठित कर्मकार पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में   रजनीष श्रीवास्तव, सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे। समारोह की विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयंती तंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत पटैता थी।

मुख्य अतिथि  रजनीष श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी असंगठित श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कहा कि पंजीयन के अभाव में हमारे vidhik cmd 2राज्य के असंगठित श्रमिक छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा क्रियान्व्ति 24 प्रकार की लाभकारी योजनाओं एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे थे, अब इन श्रमिकों को विवाह, बीमारी, दुर्घटना, रोजगार, शिक्षा आदि के लिए शासकीय आर्थिक सहायता एवं निःशुल्क विधिक सेवा मिलने लगेगा। पंजीयन छात्रों का कार्य नहीं है परंतु सेवा एवं जागरूकता के लिए सीएमडी काॅलेज के एनएसएस के छात्रों का यह प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। असंगठित श्रमिक श्रम विभाग के इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आॅनलाईन आवेदन आवश्यक है।

समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने एनएसएस इकाई द्वारा निर्माणाधीन फलोद्यान में आम, जामुन, आंवला, गिलोय आदि के पौधों का रोपण किये एवं छात्रों द्वारा ग्राम नेवसा में चलाये जा रहे ‘‘स्वच्छ ग्राम स्वस्थ्य ग्राम’’ अभियान में सम्मिलित हुए। श्रीमती जयंती तंवर सरपंच ग्राम पंचायत पटैता ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पी एल चन्द्रांकर, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस सीएमडी काॅलेज ने किया। इस अवसर पर  केशव यादव,  रामकुमार यादव, उपसंरपच  पी.के. सिंग,  कृष्णकुमार साहू सचिव, रोहित लहरे वरिष्ठ छात्र एनएसएस व वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किये।

close