मुंगेली में कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन,रमन सरकार पर साधा निशाना

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170622-WA0005मुंगेली(आकाशदत्त मिश्रा)।बीते दिनों लोरमी,शासकीय अस्पताल में इलाज के आभाव में काल के गाल में समा चुकी प्रसूता को लेकर लोरमी में तनाव का माहौल था ठीक ऐसे में जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सक को छोड़कर सिर्फ नर्स पर कार्यवाही कर दी गयी।जिसे लेकर लोरमी में तनाव ने राजनैतिक रूप ले लिया और लोरमी मुंगेली पथरिया के कांग्रेसियो ने एकजुट होकर मुंगेली जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठे हुए मुंगेली स्वास्थ्य विभाग् के कार्यालय के सामने स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया और उसके बाद कलेक्ट्रेट घेराव में कांग्रेसियो ने भरपूर संख्या बल का प्रदर्शन किया।साथ ही रमन सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की लेकिन पुलिस बल से जूझने के दौरान कांग्रेसियों की गुटबाजी नीति फिर देखने को मिली।वहीं क्षेत्र के नेताओ ने अपने समर्थकों के साथ अपना अलग-अलग खेमा बना लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                      IMG-20170622-WA0004जिस वजह से कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारियों में आपसी बहस भी देखी गयी, फलस्वरूप मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अलग अलग क्षेत्र से आये प्रतिनिधियों ने अपने खेमे के साथ कलेक्ट्रेट के भीतर प्रवेश किया और अपने अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मांग करने में जुट गए,जिसपर मुंगेली कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का ने आश्वासन दिया गया कि वे खुद सभी क्षेत्रो का दौरा कर समस्याओं का जल्द निराकरण करेंगे।इस पुरे प्रदर्शन के दौरान अलग अलग क्षेत्रो के प्रतिनिधियों खुद को एक दूसरे से अलग थलग दर्शाया जो की कांग्रेस के भविष्य के लिए नुकसान दायक साबित होगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close