एसईसीएल ने किया योगाभ्यास..शांति के बीच संकल्प का हुआ वाचन

BHASKAR MISHRA

yoga day Press Photo 21-06-17(1)बिलासपुर— अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एसईसीएल में भी मनाया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने बसंत क्लब, नर्मदा क्लब और प्रियदर्शिनी कला मंदिर में योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कार्यक्रम एसईसीएल मुख्यालय समेत एसईसीएल के सभी क्षेत्रों, उपक्षेत्रों, काॅलरियों में भी किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              वसंत विहार स्थित बसंत क्लब में योगाभ्यास कार्यक्रम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी.आर. रेड्डी, निदेशक कार्मिक डाॅ. आर.एस. झा, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वसंत विहार स्थित नर्मदा क्लब और इंदिरा विहार के प्रियदर्शिनी कला मंदिर में कर्मचारियों, गृहणियों, बालक-बालिकाओं, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया।

                   तीनों जगहों पर योग प्रशिक्षकों ने ग्रीवा चालन,स्कन्ध संचालन, कटि चालन,  घुटना संचालनखड़े होकर किये जाने वाले योगासन-ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धचक्रासन त्रिकोणासन कराया। इसी तरह प्रशिक्षकों ने वहदकोणासन, यजासन, अर्द्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, पेट के बल लेटकर किये जाने वाले आसन-मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतूबंधासन, उत्तानपादासन, अर्द्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाती,नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी, ध्यान का अभ्यास कराया।

                     कार्यक्रम के अंत में योग संकल्प का वाचन किया गया। इस दौरान सभी लोगों संकल्प को दुहराया। विश्व की एकता, स्वास्थ्य और शांति के लिए प्रतिज्ञा भी की।

close