चुनाव आयोग का ऐलान-17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

Shri Mi
1 Min Read

RASHTRAPARI_BHAWANनईदिल्ली।चुनाव आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 17 जुलाई 2017 को होगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई अहम बातें कही। उन्होंने बताया कि वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर के तहत होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों का ऐलान करते हुए पूरे चुनावों का ब्यौरा दिया। चुनाव के लिए पहला नोटिफिकेश 14 जून को जारी किया जाएगा। वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 28 जून होगी। नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2017 होगी और इसी कड़ी में वोटिंग 17 जुलाई 2017 को होगी। साथ ही नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2017 तय की गई है और 20 जुलाई को मतगंणना होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close