मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी-काम की क्वालिटी खराब हुई तो पीडब्लूडी अफसर होंगे संस्पेंड

Chief Editor

kisaan_ramanरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को निलंबन की चेतावनी दी है। उन्होंने सोमवार को  यहां अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की लगभग तीन घंटे तक गहन समीक्षा की। डॉ. सिंह ने कहा विभाग द्वारा कई सराहनीय निर्माण कार्य भी किए गए हैं, लेकिन कुछ इलाकों से लोक सुराज अभियान के  दौरान स्थानीय निर्माण कार्यों  में गुणवत्ता को लेकर मुझे कुछ शिकायतें भी मिली हैं, जिनकी जांच करायी जाएगी। 

                                     डॉ. सिंह ने कहा कि सड़कों और सरकारी भवनों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में गुणवत्ता विहीन निर्माण पाए जाने पर इसके लिए जिम्मेदारी तय करके सबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा- लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता सहित अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और उप अभियंताओं का यह दायित्व है कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र के विभागीय निर्माण कार्यों को नियमित रूप से मौके पर जाकर देखें, उनकी मॉनिटरिंग करें, कार्य की प्रगति की मौके पर समीक्षा करें और ठेकेदारों को कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप होने चाहिए। गुणवत्ता और मानकों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close