किलेबंदी कर टिकट चेकिंग,रेल्वे ने वसूले 96 हजार

Shri Mi
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।बगैर टिकट यात्रियों की रोकथाम और टिकटधारी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अकलतरा स्टेशन में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम के मार्गदर्शन और सहा. वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन के नेतृत्व में किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, टीटीई स्टाफ एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान 22 गाडियों में टिकट चेकिंग की गई।अकलतरा स्टेशन में चले इस किलाबन्दी टिकट चेकिग अभियान में कुल 400 मामलों से 96,035 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया।जिसमें बगैर टिकट के 58 मामलों से 26,270 रूपये, अनियमित टिकट के 111 मामलों से 48,265 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 215 मामलों से 20,360 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 02 मामले से 90 रूपये और गंदगी फैलाने के 14 मामलों से 1,050 रूपयेे शामिल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close