अब WhatsApp पर नहीं पढ़ना पड़ेगा मैसेज

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”11″]
whatsappयदि आप व्हाट्सऐप यूजर हैं और आपके पास आईफोन तो आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब आपको अपने व्हाट्सऐप पर आए मैसेज को पढ़ने के लिए फोन हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल व्हाट्सऐप ने आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है।इस अपडेट के बाद आपके आईफोन का असिस्टेंट सिरी खुद ही व्हाट्सऐप  पर आए मैसेज को पढ़ कर सुनाएगी। यदि आप भी किसी काम में व्यस्त हैं और व्हाट्सऐप पर आए मैसेज को देखना चाहते हैं तो आपको कहना होगा ‘Hey Siri, read new WhatsApp messages’।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             यह फीचर उन्हीं आईफोन यूजर्स के फोन में काम करेगा जिनका आईफोन आईओएस 10.3 पर रन कर रहा है।इस फीचर के लिए फोन की सेटिंग में जाकर ‘Hey Siri’ को इनेबल करना होगा। साथ ही यह फीचर व्हाट्सऐप के  2.17.20 वर्जन पर काम करेगा। बता दें कि ऐप्पल ने पिछले साल ही सिरी सॉफ्टवेयर को थर्ड पार्टी डेवलपर के लिए शुरू किया था। इससे पहले सिरी थर्ड पार्टी ऐप जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप के लिए काम नहीं करती थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close