सरकंडा के दो सगे भाई – स्कूली बच्चों का अपहरण , दो करोड़ की मांगी फिरौती

Chief Editor
2 Min Read

[wds id=”11″]dreamland 1बिलासपुर। शहर में दो स्कूली बच्चों के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है और इस मामले में दो करोड़ की फिरौती मांगे जाने की खबर मिल रही है।  यह शहर में अपने तरह की पहली घटना है, जिसे लेकर शहर के लोगों और पुलिस महकमे में सरगर्मी फैल गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस  मामले मे सीजीवाल को मिली जानकारी के मुताबिक विनोद केशरवानी सरकंडा बंधवापारा इलाके में रहते हैं। सरकंडा के नूतन चौक पर उनकी विनोद मेडिकल स्टोर के नाम से दवाई की दुकान है। उनके दो बच्चे सरकंडा के ही ड्रीमलैंड स्कूल में पढ़ते हैं। एक बच्चा  विक्की केशरवानी कक्षा छठवीं और दूसरा बच्चा  हर्ष केशरवानी  कक्षा आठवीं में पढ़ते  हैं। दोनो बच्चे रोज की तरह आज सुबह भी स्कूल गए थे। दोपहर के समय स्कूल से वापस हुए । लेकिन घर तक नहीं पहुंचे। दोपहर में  खबर मिली कि   स्कूल से वापस लौटते समय उनका अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।बताया गया है कि दोनों बच्चे स्कूल से पैदल घर आ रहे थे। माना जा रहा है कि ड्रीमलैंड स्कूल और इंदिरा विहार के बीच रास्ते में उनका अपहरण किया गया है। दोनों सगे भाइयों के अपहरण की खबर परिवार को तब हुई , जब उनके पास अज्ञात व्यक्ति की ओर से फोऩ पर बच्चों को छोड़ने के एवज में दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई।इसके बाद पुलिस को इत्तला दी गई।

बिलासपुर शहर में अपने तरह की यह पहली घटना है। इसे लेकर सनसनी फैल गई है।

Share This Article
close