रिटर्न में दिखाना होगा दो लाख से ज्यादा कैश में लोन पेमेंट

Shri Mi
1 Min Read

India_currency_2000_AFPनई दिल्ली।नोटबंदी के दौरान कर्ज और क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने के लिए नकदी में किए गए सभी भुगतान का ब्योरा नए आयकर रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म में देना होगा। इस एक पेज के आइटीआर को कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2017-18 के लिए रिटर्न दाखिल करने को अधिसूचित किया है।इस नए आईटीआर फॉर्म में ही बीते साल आठ नवंबर से 30 दिसंबर के बीच की अवधि के दौरान बैंक खाते में दो लाख रुपए से अधिक की नकदी जमाओं के लिए अलग से एक कॉलम दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           इसी कॉलम का इस्तेमाल कैश में किए गए दो लाख से ज्यादा के लोन या क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की घोषणा करने के लिए भी किया जा सकता है। इस कॉलम को देने की मुख्य मकसद लोगों की ओर से पुराने नोटों के रूप में किए गए कैश डिपॉजिट्स और उनकी सालाना आय का मिलान करना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close