भाजपा को डुबाएगी सरकारी शराब नीति–जोगी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
JOGIबिलासपुर— पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सरकार की शराब नीति पर हमला किया है। उन्होने कहा कि भाजपा को गैरवाजिब आबकारी नीति का खामियाजा भुगतना ही  होगा। शराब नीति को एन-केन-प्रकारेण कामयाब बनाने शराबियों को तरह तरह की सुविधायें देने की कवायद की जा रही है। दुकान के पीछे या बगल में अहाता चलाने का निर्णय लेने से गुरेज नहीं किया जा रहा है।
            जोगी ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीति को सफल बनाने सारे प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि शराब पीनों वालों की संख्या में किसी प्रकार की कमी ना हो । प्रेस नोट जारी कर जकांछ प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि कलेक्टरों को दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा शराब बिक्री बढ़ाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न होना चाहिए।
                       जोगी ने कहा कि  सारा खेल आगामी चुनाव में खर्च से निपटना ही सरकार की नीति है। शराबखानों के पास लगने वाले ठेलों को भी लायसेंस लेना होगा। इससे भी सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। अजीत जोगी ने कहा कि सरकार की आबकारी नीति जनभावना का अनादर है।
आगामी चुनाव में सरकार की शराब नीति ही भाजपा के हार का कारण बनेगी।
close