जोगी के दबाव मे सरकार ने बढाई मजदूरी

Shri Mi
2 Min Read

jogi-5रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में बताया कि राजकुमार गुप्ता द्वारा भामाशाह छात्रावास टिकरापारा में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने श्रमिकों की आर्थिक बदहाली के लिए रमन सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि अन्य राज्य की तुलना में छत्तीसगढ में घोषित न्यूनतम पारिश्रमिक काफी कम है जिसके कारण छत्तीसगढ़िया श्रमिक अधिक पारिश्रमिक के लालच में पलायन करने के लिए विवश होते हैं, उन्होंने ऐलान किया था कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य में न्यूनतम पारिश्रमिक को बढ़ाकर केंद्रीय न्यूनतम पारिश्रमिक के बराबर कर दिया जाएगा, जोगी जी के इस ऐलान के बाद हजारों श्रमिकों ने उनकी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया था।

                                               रिजवी ने कहा कि जोगी जी के दबाव में आकर रमन सरकार को राज्य के श्रमिकों के लिए न्यूनतम पारिश्रमिक बढ़ाकर 350 रूपए घोषित करने पर विवश होना पड़ा है । जोगी जी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर  सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन किया जाएगा और ” समान काम के लिए समान वेतन” को लागू किया जाएगा ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close