गैरहाजिर पाए गए 6 शिक्षाकर्मी नौकरी से बर्खास्त

Chief Editor
1 Min Read
school scachअम्बिकापुर । कलेक्टर  भीम सिंह द्वारा शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देष दिये गये हैं। उन्होंने कहा है कि अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करें। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर.एक्का द्वारा बिना किसी सूचना के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले 6 पंचायत संवर्ग शिक्षकों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बर्खास्त कर दिया गया है।
जिला पंचायत कार्यालय से जारी आदेशानुसार लखनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घनौरा की शिक्षक पंचायत श्रीमती अंजू पाण्डेय, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जामा की शिक्षक पंचायत श्रीमती अरूणा वर्मा, सीतापुर विकासखण्ड अन्तर्गत  शासकीय पूर्व बालक माध्यमिक शाला ढेलसरा की शिक्षक पंचायत श्रीमती कविता भारद्वाज, अम्बिकापुर विकासखण्ड अन्तर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करजी की शिक्षक पंचायत श्वेता गुप्ता एवं मैनपाट विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वंदना के व्याख्याता पंचायत  संजय तिवारी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरभंजा के शिक्षक पंचायत  तजेश्वर प्रसाद यादव को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम के तहत बर्खास्त कर दिया गया है।
close