सीयू में 24 दिन का प्रशिक्षण शुरू

Chief Editor

???????????????????????????????

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, यू.जी.सी. – माॅनव संसाधन विकास केन्द्र में चैदहवाॅ ओरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम  15 जून  से 11 जुलाई  तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24  दिन तक चलेगा और  हर एक दिन पाँच सत्र आयोजित किए जाएँगे। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रख्यात विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है जो भिन्न-भिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगें।
सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन कराया गया तत्पश्चात उक्त प्रशिक्षण का उद्घाटन सोमवार को  कुलसचिव एच. एन. चैबेके मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रो. एस. एल. स्वामी, निदेशक, डाॅ. रतनेश सिंह, उपनिदेशक एवं डाॅ. (श्रीमति) आरती सिंह, सहायक प्राध्यापक, एच.आर.डी.सी. गु.घा.वि.वि. उपस्थित थे।
निदेशक यू.जी.सी.-एच.आर.डी.सी. ने अपने उदबोधन में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत एवं ओरियेन्टेशन प्रोग्राम की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। उन्होनें शिक्षा की गुणवत्ता, कक्षा में ज्ञान विज्ञान की बातें, शिक्षकों में सीखने की ललक आदि बातों की ओर ध्यान आकर्षित किया जिससे कि विद्यार्थियों को अच्छी अध्यापन व्यवस्था संचालित करने में सहायक होगी जिससे उच्च शिक्षा का स्तर को और अधिक सुधार किया जा सके।
इसी कड़ी में मुख्य अतिथि श्री. चौबे ने अपने उदबोधन में बताया कि एच.आर.डी.सी. बनने के बाद यह दूसरा ओरियेन्टेशन प्रोग्राम है, इसके पूर्व ए.एस.सी. द्वारा 13 ओरियेन्टेशन प्रोग्राम संचालित किया जा चुका है। इस प्रोग्राम में 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। उन्होने अपने उदबोधन में कहा शिक्षक को जीवन भर सीखना होता है, अपग्रेड होकर विद्यार्थियों एवं संस्था को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होता है।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. (श्रीमति) आरती सिंह,ने किया  एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. रतनेश सिंह, उपनिदेशक, एच.आर.डी.सी. ने किया । जिसमें उन्होनें 21 जून को विश्व योग दिवस पर प्रतिभागियों को उपस्थित रहने की अपील की।

close