सड़क हादसों ने ली तीन की जान

Chief Editor

IMG-20150613-WA0007

बिलासपुर । शनिवार को शहर और आस- पास इलाके में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं।

             
Join Whatsapp GroupClick Here

एक दर्दनाक हादसा शाम के समय उस्लापुर रेल्वे ओवरब्रिज पर हुआ। जिसमें एक बच्ची की ठौर पर ही मौत हो गई। उस्लापुर फाटक के उस पार सांई बिहार में बिजली विभाग के लाइन मैन कुमार साहू का परिवार रहता है।उनकी सत्रह साल की बच्ची सुमन साहू मस्तूरी में संदीपनी ट्रेनिंग सेंटर में नर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। साथ ही पढ़ाई भी कर रही थी । जिसके लिए वह ट्यूशन क्लास जाती थी। शनिवार की शाम को भी वह रोज की तरह शाम करीब साढ़े पाँच बजे ट्यूशन के लिए घर से एक्टीवा में निकली थी। वह जैसे ही उस्लापुर ओवरब्रिज क्रास कर रही थी सामने से आ रही हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । सुमन अपने एक्टिवा सहित हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अज्ञात हाइवा चालक मौके से फरार हो गया । जिससे उसके बारे में पता नहीं चल सका है।हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी और ओवरब्रिज पर रोज के मुकाबले भीड़ कम थी । माना जा रहा है कि इसका फायदा उठाकर ही हाइवा चालक भागने में कामयाब हो गया।

   पेन्ड्रीडिह मोड़ पर दो की मौत 

उधर रायपुर रोड पर पेण्ड्रीडिह मोड़ के पास शनिवार को दोपहर एक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक हिर्री बस्ती में रहने वाले तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रेलर ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे राहुल सिंह और विवेक राम की ठौर पर ही मौत हो गई। जबकि राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया ङ।

close