GST का मोबाइल एप लॉंच,मिलेगी नयी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

GST♦वेबसाइट लिंक,हेल्प डेस्क,ईमेल कांटैक्ट शामिल रहेगा
♦टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध
नईदिल्ली।सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान को ध्‍यान में रखते हुए केन्‍द्रीय उत्‍पाद एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीईसी) ने वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए एक मोबाइल एप लांच किया है।करदाता इसके जरिये जीएसटी से जुड़ी निम्‍नलिखित जानकारियां हासिल कर सकते हैं जिनमे जीएसटी पद्धति को अपनाना और इसे अपनाने से संबंधित आवश्‍यक दिशा-निर्देश,मसौदा कानून-मॉडल जीएसटी कानून, आईजीएसटी कानून और जीएसटी मुआवजा कानून,मसौदा नियम-पंजीकरण, रिटर्न, भुगतान, रिफंड और इनवायस से संबंधित नियम,जीएसटी पर अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न (एफएक्‍यू),जीएसटी से संबंधित विभिन्‍न संसाधन जैसे कि कोई वीडियो, लेख इत्‍यादि,संबंधित वेबसाइट लिंक,हेल्‍पडेस्‍क/ईमेल सम्‍पर्क।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                    इस मोबाइल एप्‍लीकेशन से करदाताओं को जीएसटी पर नई जानकारियां अच्‍छी तरह से सुलभ हो जाएंगी। करदाता इसके अलावा अपनी ओर से सुझाव (फीडबैक) भी दे सकते हैं और इसके साथ ही वे एक टोल फ्री नम्‍बर अथवा ईमेल के जरिये एक बटन दबाकर सीबीईसी की चौबीसों घंटे कार्यरत रहने वाली हेल्‍पडेस्‍क ‘सीबीईसी मित्र’ से संपर्क कर सकते हैं।मोबाइल एप को एंड्रायड प्‍लेटफॉर्मों पर नि:शुल्‍क डाउनलोड किया जा सकता है।इसके  आईओएस वर्जन को जल्‍द ही उपलब्‍ध कराया जाएगा।अपने सहज एवं उपयोग में आसान इंटरफेस की बदौलत जीएसटी मोबाइल एप्‍लीकेशन कारोबार में और ज्‍यादा आसानी सुनिश्चित करने एवं करदाताओं को उत्‍कृष्‍ट सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में सीबीईसी की एक और बढि़या पहल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close