अंतागढ़ चुनाव याचिका पर फैसला सुरक्षित

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

HIGH--COURT(1)बिलासपुर—अंतागढ़ उपचुनाव मामले में कांग्रेस पार्टी की याचिका पर दोनों पक्षों की गवाही पूरी हो गयी है। इसके पहले की गवाही में फिरोज सिद्धिकी ने याचिकाकर्ता की तरफ से कोर्ट को 12 पेज का साक्ष्य वायस रिकार्ड दिया था। सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय मेंं आज फैसले को सुरक्षित रख लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            मालूम हो कि अतागढ़ उप चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार ने नाम वापसी के अंतिम समय में नामाकन वापिस ले लिया था। जिसके कारण भाजपा ने एक तरफा जीत हासिल की। मामले की शिकायत पीसीसी ने चुनाव आयोग से की। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अभी हाल में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने होईकोर्ट में यायिका दायर कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उप चुनाव में विधायक प्रत्य़ाशी मंतूराम पवार के साथ खरीद फरोख्त हुई है।

            याचिकाकर्ता भूपेश बघेल ने याचिका में कहा है कि कुछ बड़े राजनेताओं ने  मंतुराम पवार को प्रलोभन देकर नामांकन वापस लेने को बाध्य किया। जिसके कारण कांग्रेस को हार मिली। आज अंतिम गवाही थी।

close