खनिज न्यास:मोदी ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ

Shri Mi
1 Min Read

PM_Modi_Rajya_Sabha_PTI_650नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार से खनिज बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए गठित जिला खनिज न्यास (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) की राशि के बेहतर इस्तेमाल के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का विशेष रूप से उल्लेख किया है।प्रधानमंत्री ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे कोयला हो, आयरन हो या कोई और खनिज, हमारे देश में खनिज और खदाने ज्यादातर आदिवासी इलाकों में हैं,लेकिन वहां के लोगों को उनका लाभ नहीं मिलता था। पहली बार सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन बनाया और जो खदान से निकलता है, उस पर टैक्स लगाया।प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कह रहे थे कि उनके सात जिले ऐसे हैं,जहां से जो खनिज निकलता है,आपके द्वारा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन की योजना लागू किए जाने के कारण उन जिलों के विकास के लिए मुझे अतिरिक्त बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी।इतनी बड़ी मात्रा में राशि उन गरीब आदिवासी लोगों और क्षेत्रों के विकास में खर्च की जा सकेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close