शिक्षा से मिलता है जीवन की उन्नति का रास्ता-श्रीवास्तव

Shri Mi
1 Min Read

school_function_ssरायपुर।मंगलवार को दीप विद्या मंदिर स्कूल आरडीए कालोनी रायपुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण संजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए शिक्षा ही सशक्त माध्यम है।शिक्षा से जीवन की उन्नति का रास्ता मिलता है।उन्होने कहा की विद्यालय न सिर्फ शिक्षा देते हैं लेकिन एक पुरे पीढ़ी का निर्माण करते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                  श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए पालकों और बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है अनुशासन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास।इनकी बादोलत व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है।स्कूल ही वह प्लेटफार्म है जहां बच्चो को यह सभी गुण आसानी से प्राप्त हो सकते हैं,लेकिन इसके लिए विद्यार्थी अपने शिक्षक, पालक और अन्य बड़ों का सम्मान करते हुए उनकी आज्ञा का पालन करना जरुरी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close