जियो को क्लीनचिट,फ्री प्लान बरक़रार

Shri Mi
2 Min Read

Jio-SIM-Cards-Preview-Welcome-Offerनई दिल्ली।देश में इंटरनेट और वॉयल कॉलिंग के बिल्कुल फ्री प्लान के साथ बाजार में आई रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।दूरसंचार नियामक ट्राई ने रिलायंस जियो की मोबाइल सेवा के लिए वायस कॉल व डेटा शुल्क दर योजनाओं को क्लीनचिट दे दी है और कहा है कि कंपनी की योजना उसके नियमों व मौजूदा शुल्क दर आदेशों के अनुरूप ही है।रिलायंस के फ्री ऑफर के चलते बाजार में मौजूद अन्य इंटरनेट और कॉल सेवा कंपनियों ने नाराज़गी जाहिर की थी और कई मंचों पर इसकी शिकायत की थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      इतना ही नहीं आरंभ में तीन महीनों के लिए यह फ्री सेवा देने के बाद जियो ने इस सेवा को फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था।कंपनी का कहना था कि नए साल के ऑफर में योजना के तहत कंपनी ने ऐसा किया है।कंपनी के इस फैसले को भी अन्य कंपनियों ने कई मंचों पर चैलेंज किया था।इनमें से एक मंच ट्राई भी था।ट्राई ने रिलायंस को नोटिस भेजकर उनका जवाब मांगा था।साथ ही ट्राई ने काफी लंबे समय तक सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनायाय है।कंपनियों के आपसी विवाद के चलते जियो के ग्राहकों को काफी समय तक कॉल ड्रॉपिंग की समस्या से दो चार होना पड़ा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close