एसडीआरफ लोकार्पण के बाद व्यापार मेंला देंखेंगे सीएम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

raman bdबिलासपुर–मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह 17 जनवरी को राष्ट्रीय रोजगार मेला समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्य मंत्री मंगलवार को रायपुर से दोपहर 11.30 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भरनी परसदा पहुंचेंगे। 11.30 बजे से 12 बजकर दस मिनट तक भरनी में छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं एसडीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र, प्रशासनिक भवन और हाॅस्टल लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  जनसंपर्क से मिली जानकारी के अनुसार डॉ.रमन सिह 12 बजकर 15 मिनट पर भरनी से प्रस्थान कर 12 बजकर 30 मिनट पर हेलीकाफ्टर से जैन इंटरनेशनल स्कूल मैदान हेलीपेड बिलासपुर पहुंचेंगे। 12.40 बजे से 1 बजकर 40 मिनट पर त्रिवेणी भवन व्यापार विहार बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मेला समापन समारोह में शामिल होंगे। होटल कोर्टयार्ड मेरियाट बिलासपुर में 1.50 से 2.50 तक भोजन और स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

              मुख्यमंत्री 3 बजे से साढ़े तीन बजे तक राजा रघुराजसिंह स्टेडियम में आयोजित शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। 3 बजकर 40 मिनट पर जैन इंटरनेशनल स्कूल मैदान हेलीपेड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

                                   मालूम हो कि भरनी परसदा में छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के तहत राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ प्रशिक्षण,हास्टल,प्रशासनिक भवन,सैनिक बैरक का निर्माण करोड़ों रूपए की लागत से किया गया है। सैनिशिक्षण केन्द्र में होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, फायर एमरजेंसी सर्विस, एचडीआरएफ के अधिकारी और जवानों के अलावा जनसामान्य को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। आग लगने और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, तात्कालीक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गयी है। प्रशिक्षण केन्द्र में बिल्डिंग गिरने, रेसक्यू टावर, रेसक्यू वेलवाटर, स्मोक हाउस, वाटर रेसक्यू टंैक, वाटर रबल रेसक्यू, ओेव्हरहेड टैंक, फायर फायटिंग, स्नेकवाल के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

Share This Article
close