वाइब्रेंट गुजरात में अमर ने दिया उद्योग को न्योता

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

15979027_1073177272793339_1406227323_n (1)बिलासपुर—छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, गुजरात में 15967314_1073175542793512_703560610_oआयोजित वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। गुजरात के गांधी नगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     सम्मेलन में देश-विदेश के उद्योगपतियों सहित अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और लगभग 1500 वैश्विक औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियो ने शिरकत किया। कार्यक्रम में छ्त्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व निकाय मंंत्री अमर अग्रवाल ने किया।

                                 कार्यक्रम के दौरान निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने औद्योगिक घरानों के कई प्रतिनिधियों से मुलाकात छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के आमंत्रित किया। अग्रवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनविस से भी मुलाकात की। कार्यक्रम में मंत्री अमर अग्रवाल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

                    भाजपा नेताओं ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में गुजरात, महाराष्ट्र को देश में विकसित राज्यों की श्रेणी में गिना जाता है। निकाय मंत्री ने इस दौरान ना केवल दोनों मुख्यमंत्रियों बल्कि देश विदेश के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के बारे चर्चा की। उन्होने बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में उद्योग की अपार संभावनाएं है। इस दौरान उन्होने बताया कि उद्योग लगने से प्रदेश के ऊर्जावान युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।मंत्री ने उद्योगपतियों को बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अन्य राज्यों की तरह विकास की दौड़ में लगातार नया मुकाम हासिल कर रहा है।

close