कैशलेस योजना से टूटेगी भ्रष्टाचार की कमर..संजय

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

madaI-file_rpr_eightendecरायपुर—रायपुर विकास प्राधिकरण चेयरमैन ने कहा कि मडई हमारी सांस्कृतिक विरासत में से एक  है। आयोजकों को बधाई और शुभकामनाये। मेला  बहुरंगी छटा के साथ राज्य कि संस्कृति सम्पन्नता को जाहिर करता है। मड़ाई मेले के कारण ही हम अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े हैं। मड़ई हमारी साझी विरासत है।मडई मेला सहजता और सौहार्ध्द का प्रतीक है। मेले में राजा और रंक दोनो शामिल होते थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                मड़ई मेले में शिरकत करने के दौरान संजय श्रीवास्तव ने लोगों को बताया कि हमारा देश कैशलेस भुगतान की तरफ मजबूती के साथ बढ़  रहा है । भारत सरकार और प्रधान मंत्री नरेन्द्र  मोदी के कैशलेस भारत आह्वान पर नगद रहित लेन देन को व्यापक समर्थन मिल रहा है। सरकार देश के कोने कोने में कैशलेस लेन देन के उपयोग और उससे होने वाले फायदे की जानकारी दे रही है।

                       संजय ने बताया कि डिजटल भुगतान पर भारत सरकार ने छूट का एलान किया है। जनता ने योजना को हाथों हाथ लिया है। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि भ्रष्टाचार और नक्सलवाद को ज़ड़ से मिटाने प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करें।

                                                       कार्यक्रम में पार्षद यशोदा साहू, रजनीश ठाकुर और  हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे

close