ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराना हुआ सस्ता

Shri Mi
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyनई दिल्ली।आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से  ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार से सस्ती होगी। सरकार ने नोटबंदी को देखते हुए नकद रहित लेन-देन को प्रोसैस को बढ़ावा देने के लिए सेवा कर से छूट देने का फैसला किया है। यह छूट दिसंबर तक रहेगी।रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से टिकटों की बुकिंग पर स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये और एसी क्लास के लिए 40 रुपये चार्ज लगता है। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के इरादे से सेवा कर से छूट दी गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को काले धन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित करने के बाद से यात्रियों को बुकिंग खिड़की से टिकट खरीदने में नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close