उड़ान पर पुलिस की लगाम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

Chhattisgarh.Police

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर- थाना तारबाहर पुलिस ने शिकायत मिलने पर उड़ान एविएशन अकादमी पर कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर वंगला हर्षिता राव और प्रतीक जैन के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज कर लिया है। दोनो भिलाई के रहने वाले हैं। एक दिन पहले दोनो ने एक विज्ञापन प्रकाशित कर बेरोजगार युवक और युवतियों को एविएशन और हास्पिलिटी में सौ प्रतिशत रोजगार देने का दावा किया था। अभी तक इन दोनों ने कांकेर और चकरभाटा में बेरोजगारों को लाखों रूपए का चूना लगा चुके हैं। जानकारी के अनुसार उड़ान कम्पनी का निर्माण फरवरी महीने में ही हुआ है। डायरेक्टरों का दावा है कि कम्पनी भारत सरकार के नियमों के आधार पर काम करती है। साथ ही सौ प्रतिशत जाब की गारंटी भी देती है। अभी तक 10 लोगों का चयन एअर होस्टेज और पांच सितारा होटलों के लिए किया जा चुका है। प्रत्येक चयनित लड़कें और लड़कियों से स्किल डेवलपमेंट के लिए बतौर फीस एक लाख रूपए एक साल के लिए लिया जाता है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों को दिन भर थाने में बैठाये रखा और बाद में निगरानी में छोड़ दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही सूरज उगने के पहले दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

close