किसान के परिजनों को सीएम का आश्वासन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Pic_2रायपुर—बागबाहरा में कर्ज और भूख से परेशान किसान की आत्महत्या का मामला विधानसभा में आज मरवाही विधायक अमित जोगी, सियाराम कौशिक,आर. के. राय ने उठाया। मुआवजा और आश्रित पुत्रों को नौकरी की मांग करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने बैठ गए। धरना के बाद तीनों विधायकों ने मृतक किसान की नेत्रहीन पत्नी और बेटी को मुख्यमंत्री से मिलवाया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और बेटों को नौकरी का आश्वासन दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         अमित जोगी ने विधानसभा में शून्य काल के दौरान किसानों की आत्महत्या का मामला उठाया। समर्थन मूल्य और बोनस का वादा याद दिलाया। सूखा.राहत मुआवजा और बकाया मनरेगा मजदूरी को दिए जाने की बात कही।

     मालूम हो कि एक दिन पहले खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोडरीदादर में किसान के आत्महत्या की खबर मिली। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था।  मामले को आज मरवाही विधायक अमित जोगी समेत विधायक सियाराम कौशिक और आरके राय ने आज विधानसभा में सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया है।

close