पेंशनरों को सरकार ने दी बड़ी राहत

Shri Mi
1 Min Read

sbi3_660_051515114746_052015070521नई दिल्ली।एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ने के बाद पेंशनरों के लिए भी राहत की खबर है। बता दें कि रविवार को सरकार ने बैंकों से कहा है कि वो मोबाइल वॉलेट और डेबिट, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा दें और लोगों को इन्हें तेजी से उपलब्ध करवाएं।साथ ही सरकारी पेंशन पाने वाले लोगों के लिए वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट देने की आखिरी तारीख नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2017 कर दी गई है।पेंशनरों को पहले नवम्बर तक ही अपना जीवन प्रमाण पत्र बैंको में जमा करना होता था। इस फैसले के बाद उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

              राज्यों के मुख्य सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वो ग्रामीण इलाकों में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जहां नकदी की उपलब्धता न होने जैसी समस्याएं पेश आ रही हों।बैंकों के भीतर अलग-अलग कतारों भी नकदी के आदान-प्रदान और बैंक खातों में लेनदेन के लिए व्यवस्था की जाएगी।बैंकों को सलाह दी गई है कि वो सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन की भी व्यवस्था करें

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close