स्वास्थ्य अधिकारियों को महापौर की फटकार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

doctor_nigamबिलासपुर—महापौर किशोर राय ने स्वास्थ्य विभाग के बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि वार्डो की सफाई व्यवस्था पर अधिकारी गंभीर नहीं है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि मुख्य मार्ग समेत वार्डो के भीतर गलियाों की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखें। नाले, नालियो से निकाले गये कचरों,मलबों को तत्काल सफाई अभियान के समय ही हटाए जाएं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    महापौर ने बताया कि निरीक्षण के सफाई व्यवस्था की गंभीर खामियां देखने को मिली हैं। मलबा, कचरा जलाये जाने पर उन्होने कडी नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मलबा कचरा को जलाने से रोकने लिए अधिकारी गण आवश्यक कदम उठाएं। ज्यादा कचरा वाले स्थानो को चिन्हाकित कर संबंधित नागरिक को नोटिस जारी किया जाए। जरूरत पड़ी तो उनसे जुर्माना लिया जाए।

                   बैठक में मेयर इन काउंसिल के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्याम साहू, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी नरेन्द्र चौहान, स्वच्छता निरीक्षक प्रमोद दुबे, राकेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

close