सघन टिकट चेकिंग अभियान…रिकार्ड वसूली

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर—- बिलासपुर से लेकर सक्ती स्टेशन के बीच सभी रेल स्टापेज में बिलासपुर रेल मंडल प्रशासन ने सघन टिकट चेकिंंग अभियान चलाया। इस दौरान 25 से अधिक गाड़ियों में बेटिकट यात्रा करने, अनियमित टिकट समेत कई मामलों में जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई से यात्रियों में हड़कंप की स्थित देखने को मिली।

रेलवे मजिस्ट्रेट विक्रम प्रताप चन्द्रा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज शाह के नेतृत्व में बिलासपुर से सक्ती स्टेशनों के बीच मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में सीटीआई, सीसीआई, टीटीई स्टाफ,एवं आरपीएफ स्टाफ ने भी शिरकत किया। 25 गाडियों में टिकट चेकिंग किया गया ।

          टिकट चैकिंग अभियान के दौरान कुल 448 मामलों से 1 लाख रूपए से अधिक जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट के 105 मामलों से लगभग तैंतीस हजार रुपए। अनियमित टिकट के 153 मामलों से 58 हजार रूपए से अधिक की राशि वसूली हुई। बिना बुक लगेज के 184 मामलों से 16 हजार से अधिक रूपये और गंदगी फैलाने के 6 मामलों में पांच सौ अधिक रूपए का जुर्माना वसूला गया।

close