छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेगी कैफ की टीम

Chief Editor
2 Min Read

cricket  रायपुर ।   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की क्रिकेट टीम के कैप्टन मोहम्मद कैफ सहित सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और भविष्य में होने वाली प्रतियोगताओ में विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि क्रिकेट से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस खेल में अतिंम गेंद तक जीत की संभावना बनी रहती है। इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि जीवन में हमेशा संघर्ष करना चाहिए और कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट सहित सभी खेलों के विकास के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके फलस्वरूप खेलों के लिए उपयुक्त वातावरण भी निर्मित हुआ है। छत्तीसगढ़ को खेल के क्षेत्र में निरंतर उपलब्ध्यिां मिल रही है। यहां पर आई.पी.एल. सहित कई महत्वपूर्ण खेल आयोजन हुए है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कैप्टन मोहम्मद कैफ सहित सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी क्रिकेट टीम विभिन्न खेल प्रतियोगताओं में बेहतर प्रदर्शन करेगी और प्रदेश का नाम ऊंचा करेगी। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  बलदेव सिंह भाटिया, खेल विभाग के सचिव  सोनमणि बोरा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, पुलिस महानिरीक्षक  जीपी सिंह, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त  ओपी पॉल, सहित क्रिकेट संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

close