अभी तक नहीं हुई शव की शिनाख्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

arpa_lash_gutjiबिलासपुर—अरपा नदी में मिली लाश की शिनाख्त करने में पुलिस को खास को कोई सफलता नहीं मिली है। थानो में उम्र और चेहरे से मिलती जुलती कुछ तस्वीर जरूर मिली है। गुम इंसान की फाइलों को भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर ली जाएगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                         मालूम हो कि तोरवा क्षेत्र के पटेलपारा के पास नदी में तैरती लाश मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त का लगातार प्रयास किया जा रहा है। शव से मिलते जुलते कुछ चेहरे और नाम जरूर मिले है। गुमइंसान की फाइलों को भी खंगाला जा रहा है। उम्मीद है कि परिजनो से पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त हो जाएगी।

                 तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि एक दिन पहले मिले शव की पहचान के लिए कुछ लोगो को बुलाया गया। अभी तक किसी ने भी शव को पहचानने से इंकार कर दिया। शव पूरी तरह सड़ चुका है जीभ और आंख बाहर निकल आए हैं। पुलिस के अनुसार हत्या की आंशका से भी इंकार नही किया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो जाएगा।

close