नवरात्रि पर्व को लेकर रेल्वे तैयार

Shri Mi
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।हर साल की तरह इस साल भी माॅ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (01.10.16 से 10.10.16) के दौरान ट्रेनों मे दर्शनार्थियों की भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनो मे व्यवस्था की गई हैं।जिसके तहत गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2016 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं। जिनमे 12130 हावड़ा-पुणे (आजादहिंद एक्स.), 12129 पुणे-हावड़ा (आजादहिंद एक्स.), 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.),12811 कुर्ला-हटिया (हटिया एक्स.)18473 पुरी-जोधपुर (जोधपुर एक्स.),18474 जोधपुर-पुरी (जोधपुर एक्स.), 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्स,12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्स.17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स.,17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स.। साथ ही डोंगरगढ़ तक अस्थायी तौर पर 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2016 तक कई गड़ियों को बढ़ाया गया है। जो 58208 भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 58818 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, 58817 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर को डोगरगढ़ तक बढ़ाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close