कानून के छात्रों ने मांगा बोनस

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

gheravबिलासपुर—-डी.पी.विप्र. विधि महाविद्यालय छात्र संघ सचिव दीपक अग्रवाल की अगुवाई में त्रुटि पूर्ण प्रश्न-पत्र को लेकर कुल सचिव का घेराव किया गया। दीपक ने बताया कि एल.एल.बी भाग-1 द्वितीय सेमेस्टर में आधार पाठ्क्रम के अनुसार सभी ईकाईयो से प्रश्न हल करने को दिया जाता है। लेकिन विश्वविद्यालय ने ऐसा नहीं किया। प्रबंधन ने इकाई को आधार न मानते हुए विवेकानुसार प्रश्न पूछा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दीपक ने बताया कि इकाई 5 में लिडिंग केस से प्रश्न ही नही किए गए हैं। जिसके चलते परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने में खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। छात्रों को सीधे-सीधे 20 अंको का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। दीपक अग्रवाल की अगुवाई ने छात्र संघ ने कुलसचिव का घेराव किया। ज्ञापन देकर छात्रों के लिए बोनस अंक की मांग की है। साथ ही इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति ना हो प्रबंधन से आश्वासन भी मांगा है।

कुल सचिव के घेराव कार्यक्रम में डी.पी.ला कालेज छात्र संघ उपाध्यक्ष शुभम सिंह, पवन सिंह ठाकुर, प्रमोद चन्द्रा, योगेश मुदलियार, विनोद चन्द्रा, अभिजित सिंह समेत भारी संख्या में प्रभावित छात्र मोजूद थे।

close